
इटारसी में आज मिले 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज
इटारसी। कोरोना की रफ्तार कभी कम, कभी ज्यादा हो रही है। आज केवल 8 पॉजिटिव मरीज मिलने की जानकारी सिविल अस्पताल (Civil Hospital) से मिली है।इटारसी (Itarsi) में अब तक 4 सौ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं जिनमें से आज के 40 मरीज मिलाकर 158 स्वस्थ हो चुके हैं। यानी ठीक होने वालों की संख्या लगभग 50 प्रतिशत है। सिविल अस्पताल (Civil Hospital) के अधीक्षक डॉ.राकेश चौधरी (Superintendent Dr. Rakesh Chaudhary) के अनुसार वर्तमान में 110 एक्टिव केस हैं, आज 9 मरीजों को भर्ती कराया है और दस मरीज ऐसे हैं जो बाहर उपचार करा रहे हैं। अब तक 110 मरीज होम कोरेंटाइन (Home Quarantine) हैं तथा आज 170 सेंपल (Sample) लिए गये हैं।