इटारसी। कृषि उपज मंडी परिसर में दो स्थानों से हार-जीत का खेल जुआ खेलते पुलिस ने अलग-अलग 8 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनसे करीब 15 हजार रुपए जब्त किये हैं।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई 1 अक्टूबर की रात की है। मामले में रितेश पिता इंद्रकुमार 44 वर्ष, रवि पिता श्रीकृष्ण कुमार 40 वर्ष, सुरेश पिता राम 48 वर्ष और संदीप पिता रमेश 45 वर्ष को पकड़ा। यहां से ताश गड्डी और 9050 रुपए तथा दूसरे स्थान से पंकज पिता जगदीश प्रसाद 42 वर्ष, सुनील पिता बाबूलाल सोनी 40 वर्ष, दुर्गेश पिता सुंदरलाल प्रजापति 39 साल और राकेश पिता कमलेश साहू 39 साल को गिरफ्तार किया है। इनसे 6250 रुपए जब्त किये गये हैं।
खेत में जुआ खेलते पकड़ाये
पथरोटा पुलिस ने भी ग्राम भट्टी स्थित एक खेत में जुआ खेलते जुआरियों को पकड़ा है। पुलिस के अनुसार धनसिंह राजपूत के खेत ग्राम भट्टी से गोविन्द राठौर उर्फ सोनू पिता महेश 31 वर्ष, ऋषि वर्मा, आशीष राजपूत, सुरेन्द्र चौधरी और दीपक महतो को पकड़कर उनसे ताश गड्डी और 7050 रुपए जब्त किये हैं।