स्वास्थ्य शिविर में 8 सौ मरीजों की जांच की

Post by: Poonam Soni

इटारसी। श्री पशुपतिनाथ धाम मंदिर समिति (Sri Pashupatinath Dham Temple samiti) द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर (Health Camp) का आयोजन सुबह 11 बजे से किया। शिविर में डॉ. सुधीर ठाकुर (एमडी मेडिसिन), डॉ नीलेश गौतम (जनरल फिजिशियन) डॉ. क्रांति गौतम (जनरल फिजिशियन) डॉ. हरिओम, डॉ. कुनाल सर्जन (एमबीबीएस, एमडी) डॉ. राजेश गुप्ता (जनरल फिजिशियन) डॉ. मनीषा गुप्ता आदि डॉ. ने सभी मरीजों का चेकअप किया। शिविर में लगभग 800 लोगों का चेकअप किया। शिविर सुबह 11 बजे से प्रारंभ होकर शाम 5 बजे समापन हुआ। शिविर में मुख्य रूप से श्री पशुपतिनाथ धाम मंदिर समिति अध्यक्ष मेहरबान सिंह चौहान, पप्पू पटेल, देवेन्द्र सिंह, भरत बोरे, राकेश बौरासी, योगेश विश्वकर्मा महिला समिति से सुनीता ठाकुर, रेखा मालवीय, रजनी बान, राधा भाटी चहक चौहान, वेदांशी चौहान, राजेश्वरी भाटी, वंदना ओझा, सीमा तिवारी, रागिनी शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!