स्कूल के भंडारकक्ष से 8 क्विंटल गेहूं चोरी, पुलिस ने किया मामला दर्ज

Post by: Rohit Nage

There was a dispute over a transaction on Holi, a young man was killed by pushing him into the canal.

इटारसी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला आंचलखेड़ा (Government Higher Secondary School Anchalkheda) के भंडार कक्ष का ताला तोड़कर अज्ञात चोर ने आठ क्विंटल गेहूं चुरा लिया है। चोरी गये गेहूं की कीमत करीब 18 हजार रुपए बतायी जा रही है। पुलिस (Police) ने प्रभारी प्राचार्य की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना 14 मार्च से 15 मार्च के बीच की है। प्रभारी प्राचार्य बलवंत (Balwant) पिता छोटे सिंह राजपूत (Chhote Singh Rajput) 53 वर्ष निवासी ग्राम सांगाखेड़ाखुर्द (Village Sangakhedakhurd), हाल निवास कलिका नगर नर्मदापुरम (Narmadapuram) ने स्कूल में चोरी की शिकायत दर्ज करायी है। थाना माखननगर पुलिस (Police Station Makhannagar) ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!