
तवा बांध में आया 80 प्रतिशत पानी, 13 घंटे में पांच इंच का इजाफा
इटारसी। 29 अगस्त को भारी वर्षा की चेतावनी के बाद बैतूल, पचमढ़ी (pachmadhi) और पहाड़ी क्षेत्र में पूर्वानुमान सही निकला और इन क्षेत्रों में जमकर वर्षा हुई। जल संसाधन विभाग के अनुसार तवा बांध (Tawa Dam) में पिछले 13 घंटे में 5 इंच पानी की बढ़ोतरी हुई है। अब तवा बांध 80 प्रतिशत भर चुका है।
जिले में पिछले चौबीस घंटे में सबसे अधिक वर्षा 40 मिमी पचमढ़ी में दर्ज हुई है। इसी तरह से पिपरिया में 17.2, सोहागपुर में 12.4, बाबई में 10, होशंगाबाद और डोलरिया में 8-8, इटारसी में 2.8, सिवनी मालवा 1 और बनखेड़ी में 1.2 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। जिले में अब तक 786.8 मिमी वर्षा ही रिकार्ड हुई है जबकि पिछले वर्ष अब तक 1232.3 मिमी वर्षा दर्ज हो चुकी थी।
पचमढ़ी और बैतूल क्षेत्र में हुई बारिश से तवा बांध के पानी में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। रात में तेज बारिश के कारण सारणी स्थित सतपुड़ा बांध के 14 में 7 गेट 8-8 फुट खोलकर 50 हजार क्यूसेक पानी छोड़ना पड़ा। यह पानी भी तवा में ही आ रहा है। 29 अगस्त की रात 10 बजे तवा बांध का जलस्तर 1158.90 फुट था, जो रात 12 बजे 1159 फुट हो गया। दो घंटे में एक इंच की बढ़ोतरी हुई और 30 अगस्त को सुबह 8 बजे आठ घंटे में केवल दो इंच पानी बढ़ा और जलस्तर 1159.20 फुट हो गया। इसके बाद महज तीन घंटे में दो इंच पानी बढ़ गया। हालांकि अभी भी तवा में 15 अगस्त के गवर्निंग लेबल जितना पानी नहीं आया। 15 अगस्त तक बांध में 1160 फुट और 31 अगस्त तक 1163 फुट पानी होना चाहिए। बांध की कुल जल भंडारण क्षमता 1166 फुट है।