84 आयुष्मान कार्डधारी मरीजों को मिल रहा निशुल्क उपचार

Post by: Poonam Soni

कलेक्टर धनंजय सिंह लगातार कर रहे है मॉनिटरिंग

होशंगाबाद। आयुष्मान कार्डधारी (Ayushman Cardholder) कोरोना मरीजों को निजी अस्पतालों में निःशुल्क उपचार दिलाने के उद्देश्य से शुरू की गई मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना का जिला प्रशासन द्वारा प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। योजना के तहत प्रशासन द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही कर अभी तक शासकीय अस्पतालों में 49 एवं निजी अस्पतालों में 35 इस प्रकार कुल 84 आयुष्मान कार्डधारी मरीजों का प्री ऑथराइजेशन/ पंजीकरण की कार्यवाही की गई हैं, जिससे इन आयुष्मान कार्डधारी मरीजों को अस्पतालों में निशुल्क उपचार मिल पा रहा हैं। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा इस कार्य की सतत निगरानी की जा रही है।
कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) द्वारा गठित निरीक्षण दल द्वारा आयुष्मान योजना से संबद्ध निजी अस्पतालों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। साथ ही कार्डधारी कोरोना मरीजों को निशुल्क उपचार मिले यह सुनिश्चित किया जा रहा है। निरीक्षण दल द्वारा वीडियो कॉलिंग के जरिए कार्डधारी कोरोना मरीजों से चर्चा भी की जा रही हैं। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा आयुष्मान कार्ड धारी मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश योजना से संबद्ध सभी निजी अस्पताल प्रबंधन को दिये गए है।
उल्लेखनीय है कि आयुष्मान कार्डधारी कोरोना मरीजों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराने की प्रक्रिया और उनके पंजीकरण की कार्यवाही की कलेक्टर सिंह द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है, परिणामस्वरूप अभी तक 84 आयुष्मान कार्डधारी मरीजों का प्री ऑथराइजेशन/ पंजीकरण की कार्यवाही की गई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार नर्मदा अपना अस्पताल होशंगाबाद में 18 न्यूपांडे हॉस्पिटल होशंगाबाद में 10, वात्सलय हॉस्पिटल इटारसी में 6, दयाल हॉस्पिटल इटारसी में 1 एवं शासकीय अस्पताल अन्तर्गत जिला चिकित्सालय होशंगाबाद में 20, एसपीएम हॉस्पिटल इटारसी में 12 एवं पिपरिया अस्पताल में 17 आयुष्मान कार्डधारी मरीजों का प्री ऑथराइजेशन किया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!