इटारसी। गुरुनानक मेडिकल सेंटर लकडग़ंज में आज लिवर फाइब्रोस्कैन जांच शिविर लगाया गया। शिविर में अत्यंत कम शुल्क पर मरीजों की जांच की गई।

करीब पांच घंटे चले शिविर में 84 मरीजों ने फाइब्रोस्कैन मशीन से लिवर की जांच, शुगर और थॉयराइड की जांच करायी। डॉ. ताविश अरोरा ने बताया कि इस जांच का शुल्क 5 हजार रुपए होता है, लेकिन शिविर में केवल पांच सौ रुपए में यह जांचें की गई हैं। फाइब्रोस्कैन एक अट्रासाउंड टेस्ट के समान है, जो लिवर संक्रमण का निदान करने के लिए लिवर की कठोरता को मापता है।
