जिले में अब तक 8709 मीट्रिक टन गेहूं खरीदी

जिले में अब तक 8709 मीट्रिक टन गेहूं खरीदी

होशंगाबाद। जिले के विभिन्न गेहूं खरीद केन्द्रों (Wheat Procurement Centers) पर बुधवार तक 8709 मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी की जा चुका है। जिला आपूर्ति नियंत्रक अनिल तंतुवाय (District Supply Controller Anil Tantuvay) ने बताया कि 1282 किसानों से यह खरीदी की गई है।
कलेक्टर ने गेहूं खरीदी के लिए निर्धारित सभी केंद्रों पर किसानों की सुविधाओं हेतु व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश सभी एसडीएम एवं उपार्जन कार्य से जुड़े अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्टर सिंह ने आज बुधवार को समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन कार्य की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी एसडीएम एवं उपार्जन संबंधी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में निर्धारित खरीदी केंद्रों की नियमित सघन निगरानी कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। उपार्जित स्कंध का परिवहन एवं भंडारण कार्य सुचारू रूप से हो यह सुनिश्चित किया जाए ताकि किसानों को समय पर भुगतान हो सके। कलेक्टर श्री सिंह ने खरीदी केंद्रों पर कोविड गाइडलाइन (covid Guideline) का गंभीरता से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!