इटारसी। पांचवी और आठवी की परीक्षा अब बोर्ड पैटर्न पर होगी। 24 मार्च से दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं प्रारंभ हो रही हैं। इटारसी शहर में शासकीय पीएमश्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजगंज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
यहां मौजूद सोनासांवरी स्कूल की माध्यमिक शिक्षक और परीक्षा केन्द्र अध्यक्ष ज्योति नामदेव और पूजा सोलंकी ने बताया कि परीक्षाओं की सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं। रोल नंबर अंकित कर दिये हैं, रूम चार्ट तैयार करके लगा दिया है। गर्मी के मौसम को देखते हुए पानी की पर्याप्त व्यवस्था के साथ ग्लुकोज की भी व्यवस्था रहेगी, ताकि बच्चों को गर्मी से राहत प्रदान की जा सके।
केन्द्र में इतने स्कूलों के बच्चे
शासकीय पीएमश्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजगंज में इटारसी शहर के कुल 17 शासकीय और प्रायवेट स्कूलों के हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम के बच्चे पांचवी और आठवी बोर्ड की परीक्षा देने पहुंचेंगे। कक्षा पांचवी के 125 और आठवी के 185 सहित कुल 310 बच्चे यहां परीक्षा देने पहुंचेंगे।