9 हेक्टेयर वन भूमि अतिक्रमण से कराई गई मुक्त

होशंगाबाद। वन विभाग होशंगाबाद द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए सोमवार 15 मार्च को वनमंडल सामान्य होशंगाबाद अंतर्गत परिक्षेत्र सोहागपुर सामान्य के नया बोरी से लगे वनक्षेत्र में 9 हेक्टेयर भूमि अतिक्रमण (Encroachment) से मुक्त कराई गई है। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही वन विभाग, जिला प्रशासन तथा पुलिस विभाग द्वारा की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 8 वर्षो से सेमरीहरचंद निवासी उमेश मित्तल द्वारा कक्ष क्रमांक 191 में लगभग 9 हेक्टेयर वन भूमि पर अतिक्रमण किया गया था। उक्त भूमि पर वनविभाग एवं राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सीमांकन के पश्चात वन अपराध प्रकरण दर्ज करने की कार्यवाही की गई थी। तत्पश्चात वनसंरक्षक एवं पदेन वनमंडल अधिकारी होशंगाबाद द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 80 अ के तहत नोटिस देने के पश्चात बेदखली आदिश पारित किया गया और आदेश के परिपालन में सोमवार को बेदखली की कार्यवाही की गई तथा खड़ी फसल को राजसात किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में मुख्य वनसंरक्षक होशंगाबाद वृत्त आरपी राय (RP Ray) के मार्गदर्शन तथा वनसरंक्षक लालजी मिश्रा (Forest guard Lalji Mishra) के निर्देशन में की गई। इस कार्यवाही में उप वनमंडलाधिकारी सोहागपुर रचना शर्मा, प्रभारी वनपरिक्षेत्र अधिकारी सोहागपुर सामान्य अमृतांशु सिंह, निगरानी दल प्रभारी हरगोविंद मिश्रा, वनवृत्त होशंगाबाद का उडऩदस्ता दल, राजस्व विभाग से आरआई दीपक सिंह बारोड, पुलिस विभाग से प्रकाश सिंह चौहान व अमन शर्मा आरक्षक एवं परिक्षेत्र के समस्त स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।