इटारसी। ग्राम सोना सावरी में चार दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के पहले दिन शोभायात्रा निकाली गई। जिसका हनुमान मंदिर सोना सावरी से प्रारंभ होकर खेडापति माता दरबार में समापन हुआ। शोभा यात्रा खेड़ापति माता मंदिर में 9 मूर्तियां माता रानी की स्थापना को लेकर निकाली गई। यह मूर्तियां एक दिन जल में रहेंगी। उसके बाद फल, फूल, के बाद 16 फरवरी को पूर्णाहूति का आयोजन होगा। इस कार्य को संपन्न जगदीश महाराज के सानिध्य में किया जा रहा है।