नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ अंतर्गत निकाली कलशयात्रा

इटारसी। शांतिकुंज हरिद्वार (Shanti kunj Haridwar) के तत्वावधान में 3 दिवसीय 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ (Gayatri Mahayagya) के प्रथम दिवस में भव्य कलश यात्रा निकाली गई जो न्यास कॉलोनी में से होती हुई कार्यक्रम स्थल न्यास कॉलोनी मुस्कान संस्था में सम्पन्न हुई।
कलश यात्रा मेंं कॉलोनी की महिलाओं और गायत्री परिवार की महिलाओं ने अपने शीश पर कलश रखकर पुण्य लाभ अर्जित किया। कार्यक्रम में टोली नायक दीक्षित पूरे वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ कलश का पूजन कर आचार्य के विचारों को समस्त परिजनों तक अपनी वाणी के माध्यम से पहुंचाये।
कार्यक्रम में मुस्कान संस्था के प्रमुख मनीष ठाकुर, गायत्री परिवार ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी केके गुप्ता, शरद वर्मा, अरविंद कसोटिया, वाधना, प्रभाकर राव, चंद्र शेखर राजपूत, पाराशर, चंद्रकांत सोनी, शशि बाई राजपूत एवं अन्य उपस्थित रहे। कल 19 मार्च 2021 दिन शुक्रवार को प्रात: 8:30 बजे से गायत्री महायज्ञ का क्रम प्रारंभ होगा