इटारसी/होशंगाबाद। आज शुक्रवार को जिले में 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं तो ठीक होकर घर लौटने वालों की संख्या इससे दोगुनी है। कोरोना से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये गये मरीज 20 हैं जबकि कुल 297 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। जिले में आज अभी तक 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें से 6 इटारसी के हैं, दो होशंगाबाद और एक बाबई का मरीज है। इटारसी में पांच सूरजगंज, एक सोनासांवरी का मरीज है। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एके शिवानी ने बताया कि सोनासांवरी के मरीज का सेंपल यहां इटारसी में लिया गया था जबकि शेष सभी के सेंपल चिरायु अस्पताल में हुए हैं और सभी मरीज चिरायु भोपाल में ही भर्ती हैं। एसडीओ राजस्व सतीश राय ने बताया कि ये मरीज भोपाल में भर्ती हैं, वहां से सूचना आने के बाद उनके रहवास के आसपास कंटेन्मेंट जोन बनाया जा रहा है।
जिला हेल्थ बुलेटिन
जिले से जांच के लिए भेजे सेंपल . 8547
आज भेजे गये सेंपल . 297
आज प्राप्त सेंपल की रिपोर्ट . 334
अब तक प्राप्त कुल रिपोर्ट . 7686
अब तक प्राप्त नेगेटिव रिपोर्ट . 6903
कुल पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या . 546
रिजेक्ट सेंपल की संख्या . 387
अब तक मरीजों की घर वापसी . 337
अब तक कोरोना से हुई मौत . 15
जिले में वर्तमान में एक्टिव केस . 104
जिले में उपचाररत पॉजिटिव . 80
जिले से बाहर उपचाररत मरीज . 24
इटारसी में 29 कंटेन्मेंट जोन
इटारसी शहर में अब 29 कंटेन्मेंट जोन हो गये हैं। आज 22 अगस्त को वार्ड 14 पटेल मोहल्ला सोनासांवरी, बिन्द्रा विला, आर फिटनेस के पास सूरजगंज एवं एसबीआई कालोनी को नये कंटेन्मेंट जोन के रूप में चिह्नित किया है। इस प्रकार अब कुल 29 कंटेन्मेंट जोन हैं। इनमें सुखजिंदर बिन्द्रा के घर के पास पंजाबी मोहल्ला, नूरानी मस्जिद के पास नाला मोहल्ला, स्वप्नेश्वर मंदिर तिराहा सरस्वती स्कूल के सामने मालवीयगंज, देवल मंदिर के पास वाली गली पुरानी इटारसी, डॉ.पाराशर के पास हाउसिंग बोर्ड कालोनी, महावीर स्कूल के पास पत्रकार कालोनी, बांस डिपो के पास सूरजगंज, चामुंडा चैराह के पास सिंडीकेट बैंक वाली गली गांधीनगर, परदेशी किराना के सामने वाली गली वैंकटेशनगर, हनुमान मंदिर के पास गांधीनगर, आर वन सिटी मॉल नयायार्ड, वार्ड क्रमांक 5 पांडुखेड़ी, गली नंबर 2 सिंधी कालोनी, विनोद भावसार के घर के बगल में नेहरुगंज, पानी की टंकी के पास न्यास कालोनी, जनता बेकरी के बगल में गांधीनगर, पुरानी अजय किराना के पीछे पीरबाबा के पास पुरानी इटारसी, अमन मोबाइल के बाजू में पुरानी इटारसी, साईं बाबा मंदिर के पास न्यास कालोनी, वार्ड क्रमांक एक तारारोड़ा, हाउसिंग बोर्ड कालोनी पुरानी इटारसी, गली नंबर 6 सिंधी कालोनी, पुरानी ज्ञानज्योति कोचिंग के पीछे बूढ़ी माता मंदिर रोड मालवीयगंज, वार्ड 1 बिहारी कालोनी पथरोटा, शनि मंदिर के पास पुरानी इटारसी, चैरे एसटीडी वाली गली नरेन्द्र नगरए वार्ड 14 पटेल मोहल्ला सोनासांवरी, बिन्द्रा विला सूरजगंज और एसबीआई कालोनी इटारसी।