जिले में 9, इटारसी में 3 पॉजिटिव

Post by: Poonam Soni

इटारसी। कोरोना (Corona) का खतरा अभी टला नहीं है। हर रोज पॉजिटिव मरीज (Positive mareej) निकलकर सामने आ रहे हैं। मौसम के बदलते मिजाज के बाद सर्दी-जुकाम, खांसी और बुखार के मरीजों की नियमित जांच फीवर क्लीनिक में हो रही है। यहां कोरोना के लक्षण के आधार पर कोविड केयर सेंटर में जांच के लिए भेजा जाता है। इसके बाद जांच में मरीज सामने आ रहे हैं। आज होशंगाबाद जिले में 9 मरीज सामने आये हैं, इनमें से तीन मरीज इटारसी के सीसीसी (CCC) में मिले हैं। इटारसी में रविवार को कुल 25 सेंपल एकत्र किये थे, इनमें से 17 नेगेटिव और 3 पॉजिटिव रहे। पांच सेंपल जांच के लिए भोपाल भेजे जा रहे हैं। जिले में कोरोना के 9 मरीज सामने आये हैं तो स्वस्थ होकर घर वापसी भी 9 लोगों ने की है। आज 154 की रिपोर्ट नेगेटिव भी आयी है। जिले में अब तक कुल 37640 सेंपल एकत्र कर जांच के लिए भेजे गये हैं, और 36993 रिपोर्ट भी प्राप्त हो चुकी है। प्राप्त रिपोर्ट में अब तक कुल 3081 पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं जबकि 32617 की रिपोर्ट नेगेटिव रही हैं। संक्रमण के बाद स्वस्थ होकर 2961 लोग घर वापसी कर चुके हैं तो 53 की मृत्यु हो चुकी है। वर्तमान में 67 मरीज हैं जिनमें से 47 का उपचार जिले में और जिले से बाहर 20 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!