Update: बिना मास्क और मोटर व्हीकल एक्ट के 65 प्रकरणों में 9 हजार वसूले

Update: बिना मास्क और मोटर व्हीकल एक्ट के 65 प्रकरणों में 9 हजार वसूले

इटारसी। राजस्व विभाग, नगर पालिका और पुलिस के ट्रैफिक अमले की संयुक्त टीम ने आज करीब 9 हजार रुपए का समन शुल्क वसूला। सुबह से नेशनल हाईवे 69 भैरव बाबा मंदिर के सामने, धौखेड़ा तिराहे पर बिना मास्क लगाए वाहन चालकों और बिना पर्याप्त कागजात के वाहन संचालन पर चालानी कार्रवाई की। तहसीलदार तृप्ति पटेरिया (Tehsildar Trapti Pateria), नायब तहसीलदार पूनम साहू (Nayab Tehsildar Poonam Sahu), विनय प्रकाश ठाकुर (Vinay Praksh Thakur)और सब इंस्पेक्टर नागेश वर्मा (SI Nagesh Verma) के साथ नगरपालिका (Nagar Palika Itarsi) की टीम ने धौखेड़ा तिराहे पर अनेक दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों को रोककर यह कार्रवाई की है। जिन वाहन चालकों के पास मास्क नहीं थे, उनको मास्क भी दिए गए, साथ ही कुछ वाहन चालक वाहन पर मोबाइल से बात करते देखे गए जिन पर जुर्माना भी किया गया। कुछ लोगों को नियमों का पालन करने की समझाइश देकर भी छोड़ा गया है। नेशनल हाईवे पर और बाजार में इस तरह की कार्रवाई लगातार की जा रही है। आज की कार्यवाही में मोटर व्हीकल एक्ट के 10 चालान से 3250 रुपए और बिना मास्क वालों के 55 प्रकरणों में 5500 रुपए वसूले। इस दौरान करीब सौ लोगों को मास्क भी वितरित किये।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!