गुरुनानक मेडिकल सेंटर में लगे लिवर फाइब्रोस्कैन शिविर में 92 लोगों ने करायी जांच

Post by: Rohit Nage

92 people got tested in the Liver Fibroscan camp organized at Gurunanak Medical Center.
  • – आज गुरुनानक मेडिकल सेंटर में लगा था शिविर
  • – विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने भी पहुंचे शिविर में

इटारसी। आज बुधवार को गुरुनानक मेडिकल सेंटर में लगे लिवर फाइब्रोस्कैन जांच शिविर में 92 लोगों ने पहुंचकर अपने लिवर की जांच करायी। शिविर सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक था, लेकिन देर तक लोग आते रहे। इस अवसर पर विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने भी पहुंचे और मरीजों से बातचीत कर लिवर फाइब्रोस्कैन से जांच की प्रक्रिया देखी।

गुरुनाक मेडिकल सेंटर के संचालक डॉ. ताविश अरोरा ने कहा कि लिवर फाइब्रोस्कैन एक अल्ट्रा साउंड टेस्ट के समान है जो लिवर के संक्रमण का निदान करने के लिए लिवर की कठोरता को मापता है। आमतौर पर इसकी जांच पांच हजार रुपए में होती है, लेकिन इस शिविर में केवल पांच सौ रुपए में यह जांच की गई।

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी ऐसे शिविर लगाये गये हैं और आगे भी इसी तरह के शिविर लगाये जाते रहेंगे। उन्होंने बताया कि फैटी लिवर एक मेडिकल कंडीशन है जिसमें लिवर में फैट या चर्बी जमा जाती है।

लिवर में फैट जमा होने की संभावना उन लोगों में ज्यादा होती है जिनमें मोटापा, डायबिटीज या ब्लड में कोलेस्ट्रोल की मात्रा ज्यादा हो। समय पर इसका इलाज न मिले तो परिणाम गंभीर भी हो सकते हैं। अत: लिवर की जांच कराना जरूरी होता है।

error: Content is protected !!