- नपाध्यक्ष नीतू यादव ने किया नागरिकों से आव्हान, आप भी भेजे थाली और थैले
नर्मदापुरम। प्रयागराज में हरित महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए राज्यसभा सांसद माया नारोलिया की मौजूदगी में नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव सहित पार्षदगणों ने 959 थाली और थैले भेजने के लिए दिए हैं, जिसमें नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा 255 थाली थैले, राजस्व सभापति निर्मला हंस राय ने 201, आरती लक्ष्मण बैस ने 101, रेखा यादव ने 101, शिल्पा तेजकुमार गौर ने 101 एवं पार्षद बंटी परिहार ने 200 थाली थैले के सेट एकत्र कर भेजे हैं। इस अवसर पर विभाग कारवाह देवी सिंह, जिला सहकारवाह योगेश पवार, नगर कार्यवा विकेश राजपूत, नगर पर्यावरण प्रमुख अमित नामदेव, जिला सहकारवाह भारती, अध्यक्ष संदीप रावत, नगर सह प्रचार प्रमुख आशीष गुप्ता, जिला पेड़ आयाम प्रमुख आरएस चौहान उपस्थित रहे। नपाध्यक्ष नीतू यादव ने कहा कि सनातन धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार प्रयागराज में लग रहे हरित महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 959 थाली थैले भेजे हैं जिससे वहां जाने वाले श्रद्धालुओं को प्लास्टिक की सामग्री का उपयोग न करना पड़े और हमारा पर्यावरण निर्मल स्वच्छ रह सके। उन्होंने नगर के नागरिकों से आव्हान किया किया कि आप भी अभियान में मदद कीजिए और थाली और थेले एकत्रित कर भेजिए।