नेत्र शिविर में 97 मरीज मोतियाबिन्द के मिले, 57 को आपरेशन के लिए भोपाल भेजा

नेत्र शिविर में 97 मरीज मोतियाबिन्द के मिले, 57 को आपरेशन के लिए भोपाल भेजा

इटारसी। बाबा गेला राम के 93 जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आज 1 मार्च विशेष चिकित्सा योग शिविर प्रारंभ हुआ। यह शिविर 11 मार्च तक बाबा गोदड़ी वाला धाम में चलेगा। आज शिविर में 55 साधकों ने भाग लिया।

बाबा गोदड़ीवाला धाम में सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ के सहयोग से आंखों की जांच मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर में 237 मरीजों की आंखों की जांच की जिसमें 97 मरीज मोतियाबिंद के पाए गए।

57 मरीजों को आज विशेष बस द्वारा सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ भेजा गया। 40 मरीजों को 9 मार्च दिन गुरुवार को ऑपरेशन के लिए भेजा जाएगा। इस अवसर पर गोदड़ी वाला धाम की ओर से हीरालाल साजवानी, गोपीचंद मेघानी, अटल राम चेलानी, किशन पंजवानी, एमपी हनोतिया, माधव दास चेलानी एवं सचिन सन्मुखदास सन्नी चेलानी उपस्थित थे। चिकित्सा टीम में प्रिंस, सत्यवीर, रामसेवक, पूजा मालवी एवं शैलजा का विशेष सहयोग रहा।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!