99 फीसद असफल लोग बहाने गिनाते हैं

इटारसी। आदिम जाति कल्याण विभाग के संभागीय उपायुक्त जेपी यादव ने रविवार को कन्या छात्रावासों का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा छात्राओं से व्यवस्था के बारे में चर्चा करके जानकारी ली।
इस दौरान छात्राओं ने भोजन, पानी, बिजली आदि व्यवस्थाओं को ठीक बताया। लेकिन ठंड के दिनों में दो कंबल देने की मांग की। निरीक्षण के दौरान श्री यादव ने महाविद्यालय छात्रावास में प्रतियोगी परीक्षाओं की मासिक मैगजीन लगाने निर्देश छात्रावास अधीक्षक को दिए। जूनियर कन्या छात्रावास में छात्रावास अधीक्षक मोली सेबेस्टियन के अभिनव प्रयासों की सराहना की। महाविद्यालय में कन्या छात्रावास, सीनियर कन्या छात्रावास, जूनियर कन्या छात्रावास की छात्राओं के साथ श्री यादव ने संवाद कर उन्हें प्रेरित किया। उन्होंने छात्राओं से कहा कि जीवन में आत्म अनुशासन का बहुत महत्व है। बिना आत्म अनुशासन के रास्ता भटकने का डर है।
जीवन को आत्म अनुशासित करें, कड़ी मेहनत करें और का सदुपयोग करें। दुनिया में सभी को प्रतिदिन समान रूप से 24 घंटे मिलते हैं, जो लोग इस सीमित समय का सदुपयोग करते हैं वे ही जीवन में तरक्की करते हैं। समय ही एकमात्र ऐसी सच्चाई है जिसका उपयोग किया जा सकता है। असफल लोगों में 99 फीसद लोग असफलता के पीछे के बहाने गिनाने लगते हैं। केवल 1 फीसद लोग कमजोरियों को स्वीकार कर उन्हें दूर करते हैं और जीवन में आगे बढ़ते हैं। प्रेरणा संवाद कार्यक्रम में श्री यादव ने बच्चों को लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कविता सुनाते हुए असफलता से ना डर कर बार-बार कोशिश किए जाने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि गरीबी को एक अभिशाप नहीं बल्कि प्रेरणा का तत्व माना जाए और उससे निकलने के लिए प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि कोई भी लक्ष्य इंसान की क्षमताओं से बाहर नहीं है, बस लक्ष्य के प्रति एकाग्र होकर सतत प्रयासों की आवश्यकता है। संभागीय उपायुक्त ने बच्चों को चॉकलेट वितरित कर नववर्ष की शुभकामनायें दी। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की है कि सभी बच्चे परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। निरीक्षण के समय छात्रावास अधीक्षक श्रीमती मोली सेबेस्टियन, शीला मालवीय, ज्योति शुक्ला, उपस्थित रहीं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!