मरीजों के उपचार में कोई कमी न रहे: सिंह

Post by: Poonam Soni

सांसद ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण

केसला, (रीतेश राठौर)। सोमवार को सांसद राव उदय प्रताप सिंह (MP Rao Uday Pratap Singh) ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुखतवा का निरीक्षण कर यहां कोविडकाल में लोगों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान एसडीएम एमएस रघुवंशी (SDM MS Raghuvanshi), जनपद पंचायत सीईओ वंदना कैथल (istrict Panchayat CEO Vandana Kaithal), थाना प्रभारी केसला कैलाश पांसे (Station in-charge Kesala Kailash panse), महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी योगेश घागरे (Project Officer Yogesh Ghagre) एवं समस्त स्वास्थ्य विभाग स्टॉप भी मौजूद था।
सांसद को बताया गया है कि यहां डॉक्टर द्वारा मरीजों को समय-समय पर चेकअप किया जा रहा है, गोली दवाई दी जा रही हैं। सांसद ने वहां की स्थिति का जायजा लिया, मरीजों का हाल जाना और कोई भी समस्या होने पर तत्काल उसका निराकरण किए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। सांसद ने कहा कि मरीजों के उपचार में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आनी चाहिए। इस दौरान जानकारी दी गई कि अभी तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुखतवा कोविड सेंटर से 10 मरीजों को उपचार करके डिस्चार्ज किया गया, कोविड सेंटर में 10 मरीज एडमिट हैं। सभी मरीजों की रिकवरी अच्छी हो रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!