फरहीन खान, भारती मेरावी को मिला एसडीएम का प्रभार

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद।  प्रशासनिक कार्य सुविधा के दृष्टिगत तथा एसडीएम आदित्य रिछारिया (SDM Aditya Richaria) व एसडीएम सोहागपुर वंदना जाट (Vandna Jaat) के अवकाश के दृष्टिगत कलेक्टर द्वारा आगामी आदेश पर्यंत जिला कार्यालय में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर फरहीन खान (Farheen khan) को होशंगाबाद और डिप्टी कलेक्टर भारती मेरावी (Deputy Collector Bharti Meravi) को सोहागपुर एसडीएम पदस्थ किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!