होशंगाबाद। माधव सन्यास आश्रम (Madhav Sanyas Ashram) मे आखातीज के अवसर प्रातः 9 बजे हवन कर पूर्णआहूति दी। पवित्र वैशाख मास शुक्लपक्ष अक्षय तृतीया (Akshya Tratiya) भगवान परशुराम (Parshuram Jayanti) की जन्म जयन्ती के शुभ अवसर पर महामंडलेश्वर माधवानंद गिरी ने जगत कल्याण के लिये एवं पर्यावरण से करोना के कीटाणु समाप्त करने हेतु नर्मदा जी के पावन तट पर माधव संन्यास आश्रम में मृत्युंजय महामन्त्र तथा नवार्ण मन्त्र से हवन सम्पन्न हुआ। माधवानंद जी ने कहा की वर्तमान मे मानस समाज की सुरक्षा के लिए हमारा परम कर्तव्य है। साथ ही उन्होंने मंत्रोच्चार करते हुए कोरोना वायरस को देश से भगाने के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर स्वामी शंकरानंद, शांतिदेवी राय, निर्मला राय, सुनंदा तिवारी, प्रीति राय, हंस राय, दिनेश तिवारी, केप्टीन करैया, नंदकिशोर कांसकार, जी.पी.सोनी, रितिक, निकुंज राय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।