कोरोना से दिवंगत कांग्रेसियों को दी सामूहिक श्रद्धांजलि

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने जिला कांग्रेस कमेटी होशंगाबाद द्वारा आयोजित सामूहिक श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचकर होशंगाबाद जिले भर में कोरोना से हुई कांग्रेस परिवार एवं जिले के अन्य परिवारों में जो जनहानि हुई ऐसे परिवारों का समस्त जिले कांग्रेस वासियों ने अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
इस सामूहिक श्रद्धांजलि सभा में पचौरी ने कहा जिनके परिवारों में क्षति हुई है, अब हम सब मिलकर उनके परिवार के हर सुख दुख में आगे बढ़कर उनका सहयोग करें। यही सही श्रद्धांजलि उन परिवारों के प्रति हमारी होगी। जिला कांग्रेस कमेटी होशंगाबाद अध्यक्ष सत्येंद्र फौजदार (President Satyendra Faujdar) ने बताया कि होशंगाबाद जिले से लगभग 50 कांग्रेस परिवार में इस कोविड से क्षति पहुंची है। सामूहिक श्रद्धांजलि मे जिले भर से उन परिवारों के सदस्य उपस्थित थे जिनके यहां कोविड-19 से क्षति पहुंची। श्रद्धांजलि सभा में मां नर्मदा से प्रार्थना की गई और 2 मिनट मौन रखा गया। सभा में उपस्थित पिपरिया ब्लॉक अध्यक्ष, सिवनी ब्लॉक अध्यक्ष एवं होशंगाबाद के वरिष्ठ कांग्रेसी सुमेर पटेल, सुरेन्द्र गौर, चंद्रगोपाल मलैया, अजय सिंह पटेल,गोपाल शर्मा, गोलू गुर्जर, सचिन पटेल, मीना वर्मा, रणवीर पटेल, रश्मि दीक्षित, वीनू बुधौलिया, अजीत बिष्ट, अनोखी राजोरिया,लता माधव, पुष्पलता जायसवाल, सीमा श्रीवास, शैलेन्द्र जोशी, एनआर पवार, एमएल नायक, नीरजा फौजदार, प्रिया बावरिया, शिवानी राजपूत, पल्लवी, रितिका, महमूद, राकेश शर्मा, अक्षय दीक्षित, चावरे, संदीप पाठक, लवलेश जैन आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!