वेअर हाउस में मिले अंडों से निकले 9 कोबरा

Post by: Poonam Soni

इटारसी। चार दिन पूर्व रैसलपुर स्थित श्री दादाजी वेअर हाउस में मिले सांप के अंडों को सहेजकर रखने के बाद आज रविवार को उनमें से 9 कोबरा सांप निकले। इन सभी को वन विभाग की टीम के साथ सर्पमित्र अभिजीत यादव और अमन सगोरिया ने बाघदेव के जंगल में छोड़ा।
अभिजीत यादव ने बताया कि 30 जून को श्री दादा जी वेयरहाउस रैसलपुर में एक सांप दिखाई देने की सूचना मिलने पर वे अपने मित्र रोहित यादव एवं अमन सागोरिया के साथ मौके पर पहुंचे थे। सांप की तलाश की तो वहां कोबरा प्रजाति के सांप के साथ उसके कुछ अंडे भी दिखाई दिए थे। हम ने उस कोबरा प्रजाति के सांप एवं उसके 9 अंडे को सुरक्षित रेस्क्यू किया और उस कोबरा प्रजाति के सांप को सुरक्षित तवानगर के जंगल में रिलीज कर दिया। अंडों को जंगल में उसके साथ नहीं छोड़ सकते थे, वहां कोई भी जीव जन्तु अंडों को अपना आहार बना सकता था या सही तापमान न मिलने की वजह से वह अंडे खराब हो जाते। उन्होंने अंडों को वहीं की मट्टी और तापमान में अपने पास रखा। आज रविवार 4 जुलाई 2021 को उन 9 अंडों में से 9 बच्चे स्वस्थ बहार निकले जिन्हें हम एवं हमारे साथी सर्प मित्र ने वन विभाग की टीम के साथ जाकर बाघदेव के जंगल में सुरक्षित रिलीज कर दिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!