राशन वितरण में गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध हो सख्त कार्रवाई

Post by: Poonam Soni

समय सीमा की बैठक में कलेक्टर के निर्देश

होशंगाबाद। कलेक्टर ने राशन वितरण में गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये हैं। साथ ही कहा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक में बोल रहे थे। बैठक में विभिन्न विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों सहित सीएम हैल्प लाइन व समय सीमा के प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम (CEO Zilla Panchayat Manoj Sariam), अपर कलेक्टर आदित्य रिछारिया (Additional Collector Aditya Richaria) सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि समस्त उचित मूल्य दुकानों से राशन का सुचारू रूप से वितरण किया जाए, कार्य की सघन की मॉनिटरिंग की जाए, गड़बड़ी करने वालो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करें। नगर पालिकाओं को कहा कि अतिवर्षा की स्थिति में शहरी क्षेत्रों में जल जमाव न हो। नाले नालियों की नियमित सफाई, क्षतिग्रस्त सड़कों की शीघ्र मरम्मत, जिले में किसी भी स्थित में अवैध निर्माण कार्य न हो यह सुनिश्चित करें। बरसात के मौसम में एसडीएम व अन्य अधिकारी एलर्ट मोड पर रहें, निचले इलाकों की निरंतर निगरानी, अतिवर्षा की स्थिति में सड़क निर्माण विभाग पुल पुलियों पर चेतावनी सूचक बोर्ड लगाकर निरंतर निगरानी करे।
सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में संचालित अल्ट्रासोनो ग्राफी मशीन का विधिवत संचालन, पीसीपीएनडीटी एक्ट का कड़ाई से पालन के निर्देश सीएमएचओ को दिए। विभागवार सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा कर अधिकारियों को शिकायतों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने, समय सीमा के प्रकरणों का भी शीघ्र निराकरण करने अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर श्री सिंह ने कोरोना संक्रमण काल में सौंप दायित्वों का पूरे समर्पण एवं निष्ठा से निर्वहन करने एवं कोविड नियंत्रण के उल्लेखनीय कार्यों के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों की सराहना कर उन्हें बधाई दी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!