इटारसी। मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इटारसी कार्यालय में पदस्थ कनिष्ठ यंत्री को बकाया बिजली बिल वसूली के दौरान गाली गलौच करने और जान से मारने की धमकी देने वाले पिता-पुत्र के खिलाफ पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। मामला आज सुबह करीब 11:30 बजे का बताया जाता है।
कनिष्ठ यंत्री संतोष पिता लक्ष्मण प्रजापति ने बताया कि वह अपने अधिकारी डेलन पटेल के निर्देश पर पीपल मोहल्ला ओवरब्रिज के नीचे मस्जिद के पास अपने साथी कर्मचारियों मुरारीलाल चौरे, जित्तू राजपूत, मीडर रीडर अजय श्रीवास्तव के साथ विद्युत बकाया बिल की वसूली कर रहे थे कि उसी दौरान शंकर लाल कैथवार पिता बुद्धुलाल निवासी पीपल मोहल्ला ने अपने बिल की बकाया राशि 7258 को जमा नहीं करने और कनेक्शन काटने पर अपने पुत्र शुभम कैथवास के साथ गालियां दीं और झगड़ा करने पर उतारू हो गये। दोनों ने अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। शिकायत पर पुलिस ने दोनों पिता-पुत्र के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।