संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सतत निगरानी की जाए: कमिश्नर

Post by: Poonam Soni

बाढ़ आपदा नियंत्रण की तैयारियों की समीक्षा

होशंगाबाद। नर्मदापुरम संभाग के तीनों जिले होशंगाबाद, हरदा एवं बैतूल में संभावित बाढ़ प्रभावित इलाकों में सतत निगरानी की जाए। प्रशासनिक अमला सजग रहें। यह निर्देश कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव (Commissioner Rajnish Srivastava) ने संभाग के तीनों जिले के अपर कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी को दिए हैं। मंगलवार 10 अगस्त को कमिश्नर श्रीवास्तव ने संभाग में बाढ़ आपदा नियंत्रण एवं राहत व बचाव कार्य हेतु की गई तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की।
बैठक में उपायुक्त नर्मदापुरम अंजलि जोसेफ (Narmadapuram Anjali Joseph), अपर कलेक्टर होशंगाबाद जीपी माली(Additional Collector Hoshangabad GP Mali), अपर कलेक्टर हरदा जीपी सैयाम (Additional Collector Harda GP Saiyam), डिप्टी कलेक्टर बैतूल निशा बांगरे (Deputy Collector Betul Nisha Bangre), डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड आरकेएस चौहान (District Commandant Home Guard RKS Chauhan) उपस्थित रहे।

कमिश्नर श्रीवास्तव ने निर्देशित करते हुए कहा कि वर्तमान स्थिति में संभाग में बाढ़ आपदा की स्थिति नहीं है, फिर भी जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर मैदानी अमला एलर्ट रहें। बाढ़ व वर्षा की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जाए। बाढ़ आपदा नियंत्रण एवं त्वरित राहत व बचाव कार्य के लिए समुचित पूर्व तैयारियां सुनिश्चित की जाए। आवश्यक संसाधन व रक्षा सामग्रियों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें। साथ ही बाढ़ आपदा प्रबंधन के लिए शासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुरूप आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। कमिश्नर ने कहा कि तीनों जिले में सूचना एवं संचार प्रणाली मजबूत रहे। आपदा नियंत्रण केंद्र एवं बाढ़ आपदा प्रबंधन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!