इटारसी। सोपान रेस्टॉरेंट (Sopan Restaurant) नये रूप में कल शनिवार 14 अगस्त से आ रहा है। पांडेय परिवार (PANDEY Family) का यह नया प्रतिष्ठान अब गोठी धर्मशाला स्टेशन रोड पर सेवाएं देगा। मप्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma, former Speaker and current MLA) शनिवार की शाम 4 बजे सोपान रेस्टॉरेंट का शुभारंभ करेंगे।
पांडेय परिवार के वरिष्ठ सदस्य शिवाकांत गुड्डन पांडेय (Shivakant Guddan Pandey) ने बताया कि पांडेय परिवार की यह शहर के लिए खानपान सेवा में नयी सौगात रहेगी। इस रेस्टॉरेंट में आपको साउथ इंडियन, चाईनीज, इटैलियन फूड के अलावा इंडियन फास्टफूड भी मिलेंगे। यहां पास्ता, पिज्जा, बर्गर, सेंडबिच, समोसा, पावभाजी, डोसा, बड़ासांभर, नूडल्स, मंचूरियन, चिली पनीर, सहित अन्य खाने-पीने की चीजें मिलेंगी।