इटारसी। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन इटारसी ने प्राथमिक और माध्यमिक शालाएं खोलने, नवमी से 12 वी तक की कक्षाएं नियमित करने और आरटीई की फीस का अविलंब भुगतान करने की मांग लेकर आज एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
संगठन के जिलाध्यक्ष शिव भारद्वाज (District President Shiv Bharadwaj) के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम दिये ज्ञापन में स्कूल की समस्याओं एवं मांगों को का उल्लेख है।
नगर अध्यक्ष जाफर सिद्दीकी ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से प्राइवेट स्कूल ने शासन से मांग की है कि स्कूल कक्षा पहली से आठवीं तक खोले जाएं, साथ ही नौवीं एवं 12 वीं की कक्षाओं को सप्ताह भर नियमित की जाए। इसी क्रम में शासन से मांग की गई है कि विगत 4 वर्षों की आरटीई की फीस प्रतिपूर्ति का भुगतान अभिलंब किया जाए। साथ ही पोर्टल पर राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा सत्र 2017-18 एवं 2018-19 को हटा दिया है जिसे पुनः आरंभ किया जाए। लॉक डाउन के दौरान कई स्कूलों का प्रपोजल का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है एवं बिना टीसी के प्रवेश न दिया जाए। ज्ञापन देने वालों में नीलेश जैन, अशोक अवस्थी, धर्मेंद्र रणसूरमा, लोकेंद्र साहू, नटवर पटेल, रमेश प्रधान, मनोज पटेल, रवि शंकर नागर, प्रदीप जैन, प्रशांत चौबे उपस्थित रहे।