कोरोना पर अंतिम प्रहार की तैयारी….

Post by: Poonam Soni

अगले दो दिन ऐसे चलेगा वैक्सीनेशन का महाअभियान

इटारसी। यदि शहर की आबादी डेढ़ लाख मान लें तो लगभग साढ़े सात फीसदी आबादी का वैक्सीनेशन होना शेष है। शहर के 34 वार्डों में एक या दो वार्ड ऐसे हैं जहां पांच सौ या इससे कुछ अधिक लोगों को वैक्सीन लगना शेष है, ज्यादातर वार्डों में सौ से भी कम या दो से तीन सौ के बीच ही लोग कोरोना की वैक्सीन लगवाने से बचे हैं। अब 25 और 26 अगस्त को वैक्सीनेशन का जो महाभियान प्रारंभ होगा, उसमें शत प्रतिशत टीकाकरण हो जाए, इसके लिए प्रशासन ने आज कागज पर कसरत की और वैक्सीनेशन से जुड़े लोगों को मैदान में कमर कसने के लिए तैयार किया।

रेस्ट हाउस परिसर में आज हुई बैठक में विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) भी पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से पूरी योजना को विस्तार से सुना, कुछ अपने सुझाव भी दिये। बैठक में नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर (Naib Tehsildar Vinay Prakash Thakur) ने विधायक डॉ.शर्मा को पूरी योजना विस्तार से सुनाई। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Hemeshwari Patel), अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी (Hospital Superintendent Dr. RK Choudhary), वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश मालवीय (Senior BJP leader Jagdish Malviya), अस्पताल में विधायक प्रतिनिधि भरत वर्मा (MLA representative Bharat Verma in hospital), पूर्व भाजपा अध्यक्ष दीपक अठौत्रा (Former BJP President Deepak Athotra), जिला उपाध्यक्ष कल्पेश अग्रवाल (District Vice President Kalpesh Agrawal), सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी (MP Representative Raja Tiwari), पूर्व पार्षद राकेश जाधव (Former Councilor Rakesh Jadhav), अभिषेक कनोजिया, नगर भाजपा महामंत्री राहुल चौरे, अभिषेक तिवारी, मनीष ठाकुर, पार्थ राजपूत, शैलेन्द्र दुबे, मनजीत कलोसिया, कुलदीप रघुवंशी, गोपाल शर्मा, शुभम ठाकुर, हन्नु बंजारा, नीलेश मालवीय, रोहित अहिरवार, विक्की मालवीय, गुड्डा अग्रवाल, स्वास्थ्य अमले से सुगंधी नॉर्टन सहित नगर पालिका के सब इंजीनियर्स और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस तरह से है योजना
शहर के हर वैक्सीनेशन की उम्र वाले व्यक्ति तक पहुंच बनाने का यह अंतिम प्रयास माना जा सकता है, इसमें प्रशासन चाहेगा कि शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हो जाए। इसके लिए शहर को पांच सेक्टर में बांटा गया है। इसमें दो टीमें काम करेंगी, एक टीम वार्ड में और एक सेक्टर में। सेक्टर वाली टीम मॉनिटरिंग करेगी।

ये लोग जुटेंगे फील्ट में
वैक्सीनेशन सेंटर के अलावा मैदान में भी मेहनत करनी होगी। इसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, नगर पालिका से एक जिम्मेदार अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग से एएनएम या कोई एक जिम्मेदार स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता को मैदान में लगाया जाएगा जो लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर तक भेजेंगे।

सेक्टर सुपरवायजर का काम
सेक्टर सुपरवायजर मैदानी अमले की न सिर्फ मॉनिटरिंग करेंगे बल्कि वे उनको मॉटीवेट करेंगे और जो लोग वैक्सीनेशन के लिए शेष रह गये हैं, जरूरत पडऩे पर उनको भी इसके लिए प्रेरित करके वैक्सीनेशन सेंटर तक ले जाने में मदद करेंगे। मैदानी अमले को किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर उनकी मदद करेंगे।

लगभग 6,500 लोग शेष
शहर के सभी वार्डों को मिलाकर इटारसी नगर पालिका क्षेत्र में लगभग साढ़े छह हजार लोग ही वैक्सीनेशन के लिए शेष रहे हैं। आज बैठक में वार्डवार शेष रहे लोगों की जानकारी भी प्रस्तुत की गई और इन शेष रहे लोगों को कैसे वैक्सीनेशन सेंटर पर लाएंगे, इसकी रूपरेखा भी विधायक डॉ. शर्मा के समक्ष रखी।

शत प्रतिशत वैक्सीन पर सम्मान
इस दौरान मेरा वार्ड, आदर्श वार्ड अभियान के अंतर्गत जो वार्ड अपने यहां शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करा लेगा, उसका सम्मान होगा। शत प्रतिशत वैक्सीनेशन वाले वार्ड में दस लाख रुपए के अतिरिक्त निर्माण कार्य होंगे तथा वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरुक करने वाली टीम का सम्मान भी किया जाएगा।

वार्डों में शेष संख्या इतनी
शहर के वार्डों में जिन लोगों ने वैक्सीनेशन नहीं कराया है, उनकी वार्डवार संख्या देखें तो वार्ड 1 में 487, वार्ड 2 में 117, वार्ड 3 में 295, वार्ड 4 में 99, वार्ड 5 में 106, वार्ड 6 में 249, वार्ड 7 में 438, वार्ड 8 में 256, वार्ड 9 में 565, वार्ड 10 में 88, वार्ड 11 में 84, वार्ड 12 में 157, वार्ड 13 में 102, वार्ड 14 में 87, वार्ड 15 में 145, वार्ड 16 में 248, वार्ड 17 में 83, वार्ड 18 में 125, वार्ड 19 में 338, वार्ड 20 में 121 लोग शेष हैं। यानी अब तक 20 वार्डों में शेष की जानकारी में 4190 लोगों का वैक्सीनेशन होना शेष है। इनके अलावा शेष वार्डों में सर्वे पूर्ण होने पर और आंकड़े बढ़ सकते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!