इटारसी। भारतीय जनता पार्टी ने सेवा समर्पण अभियान के अंतर्गत आज यहां प्रेमशंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं उपकरण वितरित किए। पार्टी के नगर अध्यक्ष जोगिंदर सिंह (City President Joginder Singh) ने बताया कि नगर मंडल इटारसी एवं पुरानी इटारसी मंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के साप्ताहिक कार्यक्रम में 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सेवा और समर्पण अभियान के तहत दिव्यांगो को कृत्रिम अंग एवं उपकरण दिये। इन उपकरणों में कान की मशीन 10, दो जोड़ी बैसाखी, और 12 वृद्धों को छड़ी दी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक डॉ सीतासरण शर्मा (MLA Dr Sitasaran Sharma) मौजूद थे। कार्यक्रम में जिला महामंत्री मुकेश चंद्र मैना, जिला मंत्री उमेश पटेल, वरिष्ठ नेता विश्वनाथ सिंघल, पूर्व उपाध्यक्ष संदेश पुरोहित, कार्यक्रम प्रभारी जगदीश मालवीय, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष जय किशोर चौधरी, जिला मीडिया सह, प्रभारी राजा तिवारी, जिला आईटी सेल प्रभारी अभिषेक तिवारी, पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, नीरज जैन, गोविंद बागड़, नगर महामंत्री राहुल चौरे, मोहित सिंह मैना, विनोद बरसे, उपाध्यक्ष प्रदीप रैकवार, अभिनव शर्मा, शैलेंद्र दुबे, नगर मंत्री ऋषभ दुबे, विधि पचौरी, विमला अहिरवार, अतुल शुक्ला, प्रशांत मनवारे, विक्की चावला मनजीत कलोसिया, कार्यालय मंत्री अजय अग्रवाल, युवा मोर्चा महामंत्री गोपाल शर्मा, राकेश मालवीय, रेखा मालवीय, अनिता राजपूत, रीना गौर, सीमा पांडे, सौरभ मेहरा, गौरव बड़कुर, निर्मल सिंह राजपूत, बेअंत सिंह बंजारा, गोविंद महतो, जित्तू माहिरे, शैलेन्द्र चौहान आदि कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।