शहर की समस्याओं पर हुआ चिंतन, ज्ञापन देंगे

शहर की समस्याओं पर हुआ चिंतन, ज्ञापन देंगे

इटारसी। मोहल्ला समिति वार्ड 23 गांधीनगर अहिल्या नगर की बैठक का आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य रामस्वरूप भार्वेश की अध्यक्षता में, श्री शंकर मंदिर इंगल चाल में हुआ। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने वार्ड एवं शहर में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को गिनाते हुए उन पर चर्चा कर समाधान के निर्णय लिए। बैठक की शुरुआत इतनी शक्ति हमें देना दाता प्रार्थना के सामूहिक गान से हुई।
बैठक में उपस्थित सदस्यों बृजमोहन सिंह मीना, सुनील दुबे, जीपी दीक्षित, प्रकाश दुबे, द्वारका प्रसाद गोहिया, राहुल भाट, केपी सैनी, सुरेश दुबे, श्रीराम दुबे, एमएस कपूर, प्रकाश ताम्रकार,राजकुमार दुबे ने समस्याओं को रखा। बैठक में कस्तूरबा कन्या शाला के जर्जर एवं हादसा होने के कगार पर खड़े कक्ष का तत्काल पुनर्निर्माण कार्य आरंभ हो,, वार्ड में सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाने, वार्ड में नल-जल योजना के अंतर्गत पेयजल पाइपलाइन डालने के नाम पर की गई सड़कों की खुदाई को ठेकेदार से तत्काल मरम्मत कराने, वार्ड का नाम पूर्व की भांति गांधीनगर करने, विद्युत खंबा क्रमांक 64 की बंद लाइट सुधरवाने, ईदगाह क्षेत्र के सरकारी नलों को निश्चित समय पर खोलने, सफाई वाहन वार्ड की हर गली में फेरा लगाकर कचरा एकत्र करें, शहर के आवारा पशुओं के लिए कांजी हाउस की व्यवस्था हो, वार्ड की राशन की दुकान पूरे माह खुले, फुटकर सब्जी एवं फल विक्रेताओं को अग्रवाल भवन तक सीमित रखा जाए, वार्ड के सड़क माफियाओं द्वारा सड़कों पर किए अतिक्रमण से उन्हें आवागमन के लिए मुक्त कराया जाए, अटल पार्क के सामने लग रहे चाट पकोड़ों के ठेलों को तत्काल हटवाकर भारत टाकीज के पीछे की सड़क पर किया जाए, अटल पार्क की सूखकर पीली हो रही घास को सिंचाई से हरा भरा करने के लिए नगर पालिका रबर की नली एवं पंच रोलर की व्यवस्था करे। इन समस्याओं के समाधान के लिए सीएमओ एवं एसडीएम को ज्ञापन सौंपने पर सहमति बनी। बैठक में उपस्थित समस्त सदस्यों ने बढ़ते बाल यौन अपराधों पर भारी चिंता व्यक्त करते हुए इन के लिए जवाबदेह पोर्न साइट पर तत्काल प्रतिबंध लगाने के लिए केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री को ज्ञापन भेजने पर सहमति जताई। बैठक के अंत में आभार राहुल भाट ने व्यक्त जताया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!