इटारसी। तवानगर में भारत संचार निगम (BSNL) की सेवाएं फिर बाधित हुई हैं। साल में ऐसा करीब एक दर्जन बार हो जाता है। अभी दो दिन से फिर न तो कंपनी का मोबाईल लग रहा है और ना ही इंटरनेट चल रहा है। तवानगर के बीएसएनएल धारक दो दिन से परेशान हैं और जिम्मेदार फोन भी रिसीव नहीं कर रहे हैं।
अधिवक्ता भूपेश साहू ने बताया कि दो दिन से परेशान हैं। इंटरनेट संबंधी किसी भी प्रकार का कोई काम नहीं कर पा रहे हैं। न तो बच्चे अपना स्कूली वर्क कर पा रहे और ना ही हम इंटरनेट (Internet) से संबंधी कोई काम कर पा रहे हैं। क्लाइंट से संपर्क भी नहीं कर पाते हैं। ऐसे ही यहां के अनेक नागरिक हैं जो मोबाइल नेटवर्क नहीं होने से परेशान हैं। उन्होंने बताया कि तवानगर (Tawa Nagar) और धन्यवाद तिराहे के मध्य रोड निर्माण होने से केबल कट गयी है, और कंपनी के अधिकारियों से संपर्क करने पर वे फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यही रवैया रहता है तो अनेक लोग बीएसएनएल का नेटवर्क बदलने का मन बना चुके हैं। उनको यदि विकल्प मिलता है तो वे इसमें देरी नहीं करेंगे।