होशंगाबाद/इटारसी। मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी (Urban Development Company) द्वारा होशंगाबाद जिले के सोहागपुर और बनखेड़ी में चौबीस घंटे सातों दिन जल प्रदाय करने के प्रयास किए जा रहे। सोहागपुर और बनखेड़ी प्रदेश के उन 14 निकायों में शामिल है जहां अगामी दिनों 24&7 पानी सप्लाई की व्यवस्था प्रारंभ कर दी जायेगी। इन दोनों परियोजनाओं पर एशियन डेवलपमेंट बेंक के वित्तीय सहयोग से कार्य किया जा रहा है।
बनखेड़ी में जल प्रदाय के लिए कुल 90 किलोमीटर की वितरण पाइप लाइन बिछा कर 5 ओवर हैडटेंक का निर्माण किया गया है। वहीं सोहागपुर में जल प्रदाय के लिए 5.50 एमएलडी क्षमता का जल शोधन संयत्र स्थापित किया गया है। सोहागपुर में जल प्रदाय को सुगम बनाने के लिए तीन ओवर हैड टैंक के निर्माण के साथ 65 किलोमीटर की वितरण पाइप लाइन बिछाई गई है। अब यहां के रहवासियों को स्वच्छ शोधित जल उपलब्ध हो सकेगा। फिलहाल इन दोनों निकायों में जल प्रदाय का परीक्षण भी प्रारंभ कर दिया गया है।
बनखेडी में 80 प्रतिशत और सोहागपुर में लगभग 95 प्रतिशत घरों को नल कनेक्शन से जोड़ दिया गया है। नल कनेक्शन में जल मीटर भी संलग्न किये जा रहे है। कंपनी के प्रबंध संचालक निकुंज श्रीवास्तव (Managing Director Nikunj Srivastava) ने भी नागरिकों से मीटरयुक्त नल कनेक्शन लेने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि मीटरयुक्त कनेक्शन होने से जितना पानी उपयोग करेंगे उसका ही जल कर देना होगा, इससे पानी का अपव्यय नहीं होगा और निकाय भी 24&7 पानी उपलब्ध कराने में सक्षम होंगे। गौरतलब है कि दस वर्षों के संचालन और संधारण के साथ सोहागपुर और बनखेड़ी जलावद्र्धन परियोजना कि लागत लगभग 65 करोड़ रूपये है।