मप्र के इन जिलों में है बारिश की संभावना

Post by: Poonam Soni

इटारसी। मप्र के दो संभागों के साथ ही लगभग एक दर्जन जिलों में बारिश (Rain) की संभावना है। पिछले चौबीस घंटे में प्रदेश के चंबल एवं ग्वालियर संभागों के कुछ जिलों में कुछ स्थानों पर, उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई।
ठंड का असर कम होने से कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि देखी गयी है। रीवा संभाग में न्यूनतम तापमा बढ़ा है तो होशंगाबाद संभाग (Hoshangabad Division) के जिलों में सामान्य से विशेष रूप से अधिक, इंदौर संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक तथा शेष संभागों के जिलों में सामान्य से काफी अधिक रहा। पिछले चौबीस घंटे में प्रदेश में सबसे कम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रीवा में दर्ज किया गया। मौसम विभाग द्वारा आगामी चौबीस घंटे में ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में तथा नीमच, मंदसौर, बैतूल, टीकमगढ़, छतरपुर, निवाड़ी, सागर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट एवं मंडला जिलों में वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना व्यक्त की जा रही हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!