वैक्सीनेशन में इटारसी अव्वल, होशंगाबाद पिछड़ा

Post by: Poonam Soni

इटारसी। कोविड-19 वैक्सीनेशन (covid-19 vaccination) में मिले लक्ष्य को प्राप्त करके उससे भी अधिक वैक्सीन लगाने का रिकार्ड इटारसी और सबसे कम वैक्सीनेशन का रिकार्ड होशंगाबाद के नाम रहा। आज मिले लक्ष्य में होशंगाबाद ने केवल 5.11 फीसदी प्रदर्शन किया जबकि इटारसी ने लक्ष्य से अधिक 114.60 प्रतिशत हासिल किया। इसके पीछे यहां की टीम, विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) का मार्गदर्शन, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi) का कुशल नेतृत्व रहा है। संपूर्ण जिले का प्रतिशत 34.09 रहा है। जिले में 44250 वैक्सीन का लक्ष्य था और 15083 वैक्सीन ही लग सकी हैं।
विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा के मार्गदर्शन में एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी और शासकीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राकेश चौधरी (Superintendent Dr. Rakesh Chaudhary) और उनके विभाग की टीम ने आज जिले में वैक्सीनेशन के सैकंड डोज में इटारसी होशंगाबाद जिले में 97 प्रतिशत पर पहुंचा दिया। एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी एवं चिकित्सालय के अधीक्षक स्वयं सभी सेंटरों पर पहुंच कर वैक्सीनेशन की चल रही व्यवस्था देखते हैं। आज फ्रेन्ड्स स्कूल सेंटर पर वैक्सीन लगवाने वालों की भारी भीड़ रही है।

यह मिला था लक्ष्य, यह हासिल
होशंगाबाद में लक्ष्य 7500 था, कुल 383 वैक्सीनेशन हुआ जो लक्ष्य का केवल 5.11 प्रतिशत रहा। डोलरिया ने 2700 के लक्ष्य में 1327 लोगों का वैक्सीनेशन कर 49.15 प्रतिशत हासिल किया। बाबई ने 5000 के लक्ष्य में 1020 वैक्सीन लगाकर 20.40 प्रतिशत, इटारसी ने 2000 के लक्ष्य में 2292 वैक्सीन लगाकर 114.60 प्रतिशत, सुखतवा ने 3500 के विरुद्ध 923 वैक्सीन लगायी जो 26.37 प्रतिशत रहा।
बनखेड़ी ने 4400 में से 1914 टीके लगाये, जो 43.50 प्रतिशत रहा। इसी तरह से पिपरिया को 8500 का लक्ष्य मिला था। 2504 वैक्सीनेशन करके 29.46 प्रतिशत, सोहागपुर ने 5200 में से 2139 वैक्सीनेशन कर 41.13 प्रतिशत और सिवनी मालवा ने 5450 में से 2581 टीकाकरण कर 47.36 प्रतिशत हासिल किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!