
इटारसी। लायंस क्लब के तत्वावधान में पिछले दिनों लगे नेत्र शिविर में चयनित जिन 57 मरीजों की आंखों के आपरेशन हुए थे, उनकी आपरेशन उपरांत जांच के लिए आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय में फालोअप कैंप लगाया।
शिविर में सेवासदन अस्पताल बैरागढ़ भोपाल के चिकित्सकों डॉ. संतोष कुमार महार और डॉ. विवेक मिश्रा की टीम ने मरीजों की आंखों की जांच की। शिविर में मरीजों को नि:शुल्क दवा वितरण किया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब के पदाधिकारी और सदस्य भी मौजूद थे।