– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान कार्यक्रम
– नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे पहुंचे, बढ़ाया जवानों का उत्साह
इटारसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्मदिन के अवसर पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Hospital) में रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे पहुंचे। कार्यक्रम में अस्पताल की जनभागीदारी समिति (Jan Bhagidari Samiti) में विधायक प्रतिनिधि भरत वर्मा, सदस्य देवेंद्र पटेल, समाज सेवी संजू मिहानी, अस्पताल अध्यक्ष डॉ राकेश चौधरी, आरपीएफ पोस्ट इटारसी के निरीक्षक देवेंद्र कुमार, आशीष अरोरा मौजूद थे। इस रक्तदान शिविर में आरपीएफ पोस्ट के जवानों ने रक्तदान किया। वहीं समाज सेवी संजू मिहानी ने भी रक्तदान किया, शिविर में कुल 31 लोगों ने रक्तदान किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर इससे अच्छा पुनीत कार्य कोई दूसरा नहीं हो सकता। आप सभी रक्तदान करते हुए एक जीवन को बचा रहे हैं।