तात्कालिक पत्र लेखन प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित

Post by: Rohit Nage

इटारसी। युवा पत्र लेखक मंच द्वारा आयोजित तात्कालिक पत्र सम्पादक के नाम लेखन प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह आज सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे उपस्थित रहे। अध्यक्षता प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं पत्रकार कल्याण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव भारद्वाज ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष श्रीमती सविता रमेश साहू उपस्थित थी।

कार्यक्रम संयोजक सौरभ दुबे ने स्वागत उद्बोधन दिया। संस्था के अध्यक्ष राजेश दुबे ने संस्था परिचय दिया। हिंदी दिवस पर आयोजित तात्कालिक पत्र लेखन प्रतियोगिता का विषय औद्योगिक विकास की दृष्टि से इटारसी शहर का भविष्य था। शहर के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 9 से 12 तक के सैकड़ों विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा गायत्री गायके, दूसरा स्थान प्राप्त करने पर आनंद पब्लिक स्कूल की श्रुति यादव एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा प्रांजुला शुक्ला को प्रमाण पत्र एवं शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता में सराहनीय लेखन के लिए रेनबो पब्लिक स्कूल की छात्रा सानिका अग्निहोत्री, आनंद पब्लिक स्कूल कोमल मौर्य, सरस्वती स्कूल शिवांश मालवीय, वर्धमान पब्लिक स्कूल के छात्र रूद्र प्रताप सिंह, सेंट जोसेफ स्कूल की छात्रा अक्षरा तिवारी, वरनीत कौर, वासुकि मिश्रा, पलक सोनी, यशस्वी बडग़ोत्री, स्नेहा यादव को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया। मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद इटारसी के अध्यक्ष पंकज चौरे ने युवा पत्र लेखक मंच की सराहना करते हुए कहा कि पत्र लेखन विधा को बढ़ावा देने संस्था महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। विशिष्ट अतिथि इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष सविता साहू ने कहा कि युवा पत्र लेखक मंच के सहयोग से इनर व्हील क्लब शीघ्र ही महिलाओं की पत्र लेखन प्रतियोगिता कराएगा। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष शिव भारद्वाज ने कहा कि पत्र सम्पादक के नाम लेखन विधा पत्रकारिता की प्रथम सीढ़ी होती है। इस विधा को जीवित रखने में युवा पत्र लेखक मंच के सदस्य सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं।
कार्यक्रम में पार्षद शुभम गौर, प्रतियोगिता संयोजक सौरभ दुबे, सरस्वती शिक्षा समिति उपाध्यक्ष अभिषेक तिवारी, वरिष्ठ साहित्यकार विनोद कुशवाहा, बृजमोहन सिंह सोलंकी, नर्मदा प्रसाद मालवीय, राजेश व्यास, राजेश चौहान, चन्द्रशेखर मिश्रा, प्रीति दुबे, अमिताभ बैस, योगेश शुक्ला, अनिरुद्ध शुक्ला, विनोद दुबे, सतीश पाराशर, बसंत चौहान, किशन चंदवानी, हनीफ खान सहित प्रबुद्ध एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। संचालन युवा पत्र लेखक मंच के सचिव विकास उपाध्याय ने एवं आभार प्रदर्शन अध्यक्ष राजेश दुबे ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!