इटारसी। संयुक्त व्यापार महासंगठन ने विधायक एवं एसडीएम से महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए डीजें पर लगे प्रतिबंध के आदेश में शिथिलता प्रदान करने की मांग की है।
संगठन के अध्यक्ष मुकेश जैन, सचिव हरीश अग्रवाल और कोषाध्यक्ष अर्जुन गांधी सहित अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि हिन्दुओं की आस्था का बड़ा पर्व शहर सहित देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है, कहीं काबड़ यात्रा, पालकी आदि डीजे, ढोल, बैंड-बाजों से निकलती हैं। ऐसे में डीजे पर लगे प्रतिबंध में पर्व के लिए शिथिलता मिलनी चाहिए।
संयुक्त व्यापार महासंगठन ने विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की है कि डीजे के उपयोग पर रोक लगाने संबंधी प्रशासन के आदेश को शिवरात्रि महा पर्व पर थोड़ा शिथिल किया जाए ताकि महाशिवरात्रि पर्व पूरे उत्साह एवं शालीनता के साथ मनाया जा सके।







