इटारसी। केसला ब्लाक के कालाआखर गांव में कॉलेज स्टूडेंट 24 वर्षीय छात्रा ने घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। उसके हाथ की कलाई पर पूनम है मौत की… लिखा है। यह छात्रा का चार शब्दों का अधूरा सुसाइड नोट माना जा सकता है। छात्रा बीकॉम ग्रेजुएट थी।
सूखतवा कालाआखर में रहने वाले युवती के पिता शासकीय मूल्य की दुकान में हफ्ते में 3 दिन तुलाई का काम करते हैं। छात्रा के भाई ने बताया कि पूनम, सहेली है। घटना के बाद उनके घर ताला लगा है। मां-बेटी कहीं चली गई हैं। युवती के भाई ने बताया कि पिछले 6 दिन से छात्रा डिप्रेशन में थी। हालांकि अभी तक इस अधूरे सुसाइड नोट का केसला पुलिस ने खुलासा नहीं किया है।
पिता व भाई कुछ नहीं बता पा रहे एएसआई
केसला थाने के एएसआई एमआई सूर्यवंशी (ASI I Suryavanshi) ने बताया कि युवती का शव सुखतवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही पोस्टमॉर्टम करवाया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिली नहीं है। फिलहाल मौत का कारण समझ नहीं आ रहा है। पिता व भाई भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं। मृतक ने हाथ पर पूनम लिखा है। क्यों लिखा है? पूनम कौन है ?