पुरानी पेंशन बहाली एवं वरिष्ठता के लिए जिला स्तरीय धरना दिया

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम मध्य प्रदेश नर्मदा पुरम द्वारा वरिष्ठता के साथ पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु एवं प्रदेश अध्यक्ष परमानंद डहेरिया के आह्वान पर जिला स्तर पर पेंशन मार्च रैली निकालकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल मध्यप्रदेश, मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश, अपर मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग के नाम ज्ञापन शक्ति सिंह तोमर नायब तहसीलदार नर्मदापुरम को सौंपा।

एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन समस्त विभाग के कर्मचारियों के लिए लागू करने की मांग लेकर मध्यप्रदेश शासकीय शिक्षक संगठन, ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन, राज्य शिक्षक संघ, आजाद शिक्षक संघ, पटवारी संघ, उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ, लिपिक वर्ग संघ, सेवानिवृत्त पेंशन संघ, शिक्षक संघ, संवैधानिक पेंशन मार्च रैली में सम्मिलित हुए।

पुरानी पेंशन बहाली मार्च ज्ञापन रैली को सफल बनाने केएन त्रिपाठी, अरविंद तिवारी लिपिक वर्ग जिलाध्यक्ष, आरएस रैकवार, राम मोहन रघुवंशी, राजेश पांडे डीएन व्यास, हरि शंकर वर्मा, सुषमा मौर्य, शिव कुमार द्विवेदी, महेश विश्वकर्मा, प्रहलाद गिरी, राकेश पवार, भागीरथ योगी, लोकेश गौर, डॉ. संगीता सूर्यवंशी, दीपक रघुवंशी, विवेक साहू, सुदीप जैवार, ब्रजकिशोर धुर्वे, शेर सिंह सलाम, उच्च माध्यमिक शिक्षक विनीत साहू, मनोज कुशवाहा, राजेश चौरसिया, मधु हुरमाड़े ,कुंअर सिंह वाडिवा, संजीव द्विवेदी, विनोद दुबे लीलाधर केवट, कमलपुरी गोस्वामी, आशुतोष भार्गव, अमरीश दुबे, आनंद दुबे, एसएन चौरे आदि बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!