वृद्धजनों, स्वास्थ्य सेवाओं तथा महिलाओं एवं बच्चों के लिए किए गए का कार्यों का हुआ मूल्यांकन
इंदौर। इनरव्हील क्लब 304 (Innerwheel Club 304) की चेयरमैन शशि शुक्ला (Chairman Shashi Shukla) द्वारा 2022..23 सत्र में किए गए कार्यों हेतु आभा गुप्ता (Abha Gupta) के मुख्य आतिथ्य में इनरव्हील क्लब आफ इटारसी की अध्यक्ष सविता आर साहू (Savita R Sahu) को बेस्ट प्रेसिडेंट का अवार्ड (Best President’s Award) इंदौर की होटल सेरेटन गार्डन (Indore Hotel Ceraton Garden) में आयोजित अक्स प्रतिबिंब विशेष समारोह में प्रदान किया। क्लब सचिव सचिव मीना अग्रवाल (Meena Agarwal) एवं आईएसओ मीना मुरवाला (Meena Murwala) को भी बेस्ट सर्विस अवार्ड प्रदान किए गए।
उल्लेखनीय है कि इनरव्हील क्लब ऑफ इटारसी द्वारा इस वर्ष बहुत ही सक्रियता के साथ महिलाओं, छात्राओं, पर्यावरण, कैंसर, शिक्षा निशक्त वृद्धजनों, स्वस्थ सेवाओं के साथ साथ बच्चों के बीच दर्जनों उल्लेखनीय प्रोजेक्ट के माध्यम से कार्य किए, जिनका मूल्यांकन किया जाकर डिस्ट्रिक्ट 304 की चेयरपर्सन शशि शुक्ला द्वारा उक्त अवार्ड प्रदान किए गए।
श्रीमती सविता आर साहू ने उन्हें प्राप्त बेस्ट प्रेसिडेंट अवार्ड क्लब के सक्रिय सदस्य, प्रोजेक्ट में सहयोग करने वाले, परिवारजन एवं इटारसी नगर की सुधि जनता को समर्पित किया है जिन के सहयोग से सेवा भावी प्रकल्पों को मूर्त रूप प्रदान किया जा सका है।
उक्त कार्यक्रम में वंदना समैया होशंगाबाद और रीता बवेजा भोपाल भी उपस्थित रहीं। इनरव्हील क्लब ऑफ इटारसी की कावेरी देवी अग्रवाल गीता देवी अग्रवाल, कुसुम तिवारी, नीलम खंडेलवाल, शोभा राजपूत, मंजीत सोखी, मनीषा साहू ने सविता आर साहू को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।