विजयलक्ष्मी मैना बनी नर्मदा संभाग संयोजक

विजयलक्ष्मी मैना बनी नर्मदा संभाग संयोजक

इटारसी। महर्षि वाल्मीकि अनुसंधान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव घारू ने महर्षि वाल्मीकि यात्रा भाग-2 के मध्यप्रदेश से चित्रकूट की यात्रा के प्रभारी के रूप में सुश्री विजयलक्ष्मी मैना को नर्मदा संभाग का संयोजक नियुक्त किया।
इस यात्रा में आदिकवि महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण को जन-जन के मध्य और अधिक प्रचारित-प्रसारित करने के उद्देश्य से महर्षि वाल्मीकि अनुसंधान परिषद के तत्वावधान में 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक एक संदेश यात्रा का आयोजन किया था। इसका मुख्य उद्देश्य महर्षि वाल्मीकि के जीवन दर्शन को प्रचारित करना रहा। इसी कड़ी में यह श्रीमद् वाल्मीकि रामायण यात्रा-2 मार्च में अपने दूसरे चरण में मध्यप्रदेश के इंदौर से प्रारंभ होकर मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों, गांव और नगरों से होती हुई चित्रकूट में संपन्न होगी। सुश्री विजयलक्ष्मी मैना को परिषद् ने अपने कार्यों से जोडऩे उन्हें नर्मदा संभाग का संयोजक नियुक्त किया है। नियुक्ति पर महादलित परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश चंद्र मैना, महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष राधा मैना, अरविंद मैना, श्रीकमल मैना सहित ईष्टमित्रों एवं समस्त वाल्मीकि समाज ने शुभकामनाएं प्रेषित की।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!