इटारसी। श्री विद्यानिलय संत निवास, कावेरी स्टेट में श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर की वार्षिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आदिनाथ जिनालय से जुड़े समस्त परिवारों ने आम सहमति से पुन प्रबंधन अध्यक्ष दीपक जैन एडवोकेट को चुना।
अध्यक्ष अरविन्द जैन, उपाध्यक्ष किशोर जैन एवं राजकुमार जैन, सचिव नीलेश जैन, कोषाध्यक्ष नीरज जैन, सह-सचिव दीपक जैन भरिल्ल एवं नितिन जैन बीसारोड़ा, अजय जैन, प्रदीप जैन, मुनि सेवा समिति प्रमुख भूपेंद्र जैन, महेश जैन एवं संजय जैन रिकी चुने गये। उपस्थित सभी ने नए पदाधिकारियों को बधाई दीं एवं आगामी आदिनाथ जयंती की रूपरेखा तय की गई।