धूमधाम से मनेगा श्रीराम और श्री हनुमान जन्मोत्सव, चल समारोह में दिखेगी अयोध्या की झांकी

Post by: Rohit Nage

इटारसी। श्रद्धालुओं की आस्था के केन्द्र श्री हनुमान धाम मंदिर समिति हर वर्ष की तरह इस साल भी रामभक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव एवं रामनवमीं पर्व धूमधाम से मनाएगी। दोनों आयोजनों को लेकर रविवार सुबह मंदिर परिसर में समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आयोजन की तैयारियों पर चर्चा के साथ ही सदस्यों को अलग-अलग दायित्व सौंपे गए। समिति ने निर्णय लिया है कि हर वर्ष श्री हनुमान जन्मोत्सव के एक दिन पूर्व निकाला जाने वाला चल समारोह इस बार दो दिन पहले निकाला जाएगा।

बैठक को लेकर मंदिर समिति सदस्य लखन बैस, नरेन्द्र सिंह राजपूत, पवन बोहरा ने बताया कि इस साल तय किया है कि 17 अप्रैल को दोपहर 12 बजे रामजन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर महाआरती एवं प्रसाद वितरण होगा। 23 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा, इसके पूर्व 21 अप्रैल की शाम 4 बजे मंदिर परिसर से चल समारोह पूरे शहर भ्रमण पर निकलेगा। इस साल चल समारोह का मुख्य आकर्षण श्री राम के अयोध्या मंदिर की झांकी का रहेगा। चल समारोह में डीजे, ढोल, घोड़े, अखाड़ा प्रदर्शन एवं राम दरबार भी सजाया जाएगा।

ऐसा रहेगा रामजन्मोत्सव कार्यक्रम

श्री रामनवमी राम प्रगटोत्सव 17 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा। 17 अप्रैल दोपहर 12 बजे मंदिर में धूमधाम से रामनवमीं मनाई जाएगी। इससे पूर्व 16 अप्रैल को रामचरित मानस पर आधारित काव्यांजलि का आयोजन साहित्यकार बीके पटेल द्वारा किया जाएगा।

निकलेगा चल समारोह एवं शोभायात्रा

रामभक्त हनुमान जी के प्रगटोत्सव पर 21 अप्रैल को शाम 4 बजे हनुमान धाम मंदिर परिसर ओव्हर ब्रिज से प्रारंभ होकर थाना, बस स्टेंड, स्टेशन रोड, आरएमएस चौराहा, जयस्तंभ, द्वारकाधीश मंदिर सराफा से होते हुए वापस हनुमान धाम मंदिर पहुंचेगी। चल समारोह में अयोध्या के राम मंदिर की झांकी, डीजे, बैंड, ढोल एवं अखाड़ा प्रदर्शन होगा। 22 अप्रैल की सुबह मंदिर के नवनिर्मित शिखर का पूजन एवं श्री रामायण समिति द्वारा रामायण पाठ का आयोजन सुबह 9 बजे से होगा। संयोजक नरेन्द्र तिवारी, मोहनदास चौरे एवं हनुमान धाम भजन समिति रहेगी। 23 अप्रैल को नर्मदा स्नान के बाद महाआरती के पश्चात सुबह 5:30 बजे हनुमान जन्मोत्सव आरती के साथ रामभक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। दोपहर 12 बजे हवन पूजन, पूर्णाहुति के साथ रामायण जी की आरती की जाएगी। इसी दिन शाम 4 बजे से महाआरती एवं भंडारा होगा।

बैठक में मनोज सारन, नवनीत शुक्ला, संतोष राजवंशी, पवन मालवीय, मुन्ना नामदेव, पुरषोत्तम सैनी, वासुदेव ठाकुर, मोहनदास चौरे, दीपक हरिनारायण अग्रवाल, मोनू ठाकुर, संजय नगरिया, दयाल सिंह बंजारा, जयराज सिंह भानू, अकरम भाई, नारायण सिंह, राजकुमार यादव, प्रमेश मालवीय, पार्षद राकेश जाधव, राजेश चौरे, आशीष अग्रवाल, शैलेन्द्र ब्रह्मभट्ट, बंटी लांबा, रूपकिशोर जायसवाल, गुरू प्रसाद महोबिया, शिवदर्शन सिंह राजपूत, रोहित अहिरवार, जयदीप यादव, विशाल जैन, आदित्य कल्याणी, भविष्य सारन, पारस अग्रवाल, रमेश दुबे, हेमंत बैस, मनोज सोनी, दीपांकर, रूद्रांश राजपूत, राजीव दुबे, विवेक, अरविन्द्रर सिंह भाटिया, सुनील जैन, शैलेन्द्र ठाकुर, अंशुल सहगल, भारत भूषण लच्छू गांधी, देव ठाकुर, प्रशांत अग्रवाल समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!