कृषि उपज मंडी में चौरिया कुर्मी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन रविवार को

Post by: Rohit Nage

इटारसी। चौरिया कुर्मी समाज संगठन नर्मदापुरम द्वारा समाज का 13 वॉ सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन 21 अप्रैल दिन रविवार को कृषि उपज मंडी प्रांगण इटारसी में होगा। कार्यक्रम की तैयारियां कर ली गई हैं। चौरिया कुर्मी समाज संगठन के अध्यक्ष शंभू दयाल पटेल ने शनिवार शाम तैयारी को अंतिम रूप देने के बाद मीडिया को बताया कि इस वर्ष समाज के 23 नवयुगल जोड़ों का सामूहिक विवाह समाज की परंपरा एवं हिंदू सनातन संस्कृति के रीति रिवाज के अनुसार किया जाएगा।

यह सामूहिक विवाह सम्मेलन रविवार को प्रात: 8 बजे से प्रारंभ होगा। वधू पक्ष के सभी परिजनों को कृषि उपज मंडी प्रांगण में बनाए विशेष कक्ष में जनवासा दिया जाएगा एवं सभी वर पक्ष दूल्हे राजाओं के साथ धौखेड़ा नहर के पास प्रिंस गार्डन में एकत्र होंगे, जहां उनके स्वागत उपरांत सभी दूल्हे राजाओं की सामूहिक बारात सुबह 9 बजे प्रारंभ होगी। 10 बजे विवाह स्थल मंडी प्रांगण पहुंचने पर समाज संगठन द्वारा द्वाराचार के साथ बारात की अगवानी की जाएगी। 11 बजे से पाणिग्रहण संस्कार प्रारंभ होगा जो दोपहर 2:30 बजे तक चलेगा।

इसी दौरान सामूहिक भोज भी प्रारंभ होगा। दोपहर 3 बजे से सभी नवयुगल जोड़ों का जयमाला कार्यक्रम होगा, समाज संगठन एवं दानदाताओं के द्वारा नवयुगल जोड़ों को बधाई स्वरूप उपहार प्रदान किए जाएंगे। शाम 4 बजे से विदाई समारोह आयोजित होगा। चौरिया कुर्मी समाज संगठन ने सामाजिक जनों से एवं सभी धर्म समाज के नागरिकों से इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आग्रह किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!