शाम पांच बजे तक यह रहा होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र का मतदान प्रतिशत

Post by: Rohit Nage

इटारसी। होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत शाम 5 बजे तक साठ प्रतिशत को पार कर गया। आज 24 अप्रैल को लोकसभा क्षेत्र की आठों विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ।

शुरुआत से मतदान की रफ्तार धीमी रही, दोपहर बाद गति में इजाफा हुआ और शाम 5 बजे तक मतदान का प्रतिशत साठ को पार कर 63.44 प्रतिशत पर जा पहुंचा।

विधानसभावार मत प्रतिशत

  • 121 गाडरवारा – 63.97 137
  • होशंगाबाद – 57.54 119
  • नरसिंहपुर – 63.14 139
  • पिपरिया – 68.70 136
  • सिवनी मालवा – 66.37 138
  • सोहागपुर – 64.69 120
  • तेंदुखेड़ा – 66.62 140
  • उदयपुरा – 57.41

Leave a Comment

error: Content is protected !!