ईसीसी सोसायटी के चुनाव को लेकर एम्पलाइज यूनियन की बैठक में चर्चा

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। आज वेस्ट सेंटर रेलवे एम्प्लॉयज यूनियन मैन ब्रांच में चारों ब्रांच की मीटिंग हुई जिसमें आगामी ईसीसी सोसाइटी के चुनाव को लेकर चर्चा की गई। बैठक में चुनाव समितियों को लेकर विचार विमर्श किया एवं मंडल पदाधिकारियों ने कई मुद्दों पर चर्चा की।

बैठक में मंडल अध्यक्ष आरके यादव, मंडल सचिव टीके गौतम, मंडल सहायक सचिव मनोज रैकवार, मंडल उपाध्यक्ष जावेद खान, सहायक सचिव भूमेश माथुर, श्री खान, अभिमन्यु सिंह, सुरेश धूरिया, मुबारक अली, नितेश देवड़े, राहुल सोनी, अमरेश सिंह, शरीफ, तोसिफ खान, संदीप यादव, रामस्वरूप, जित्तू, सचिन यादव, देवेंद्र श्रीवास्तव, गज्जू केवट, एमआर सूर्यवंशी, ललित रघुवंशी, स्वप्नेश यादव, राजेंद्र दमाड़े, योगेश सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी गोलू मैना और भूषण कनौजिया द्वारा दी गई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!