पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष अब तक सात गुना से अधिक ज्यादा वर्षा

Post by: Rohit Nage

Heavy rainfall in some districts, mostly rain or shower with thunder and lightning.

नर्मदापुरम। जिले में 1 जून से आज तक 60.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है। गत वर्ष इसी अवधि में कुल 8.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई थी। जिले में 1 जून 2024 से आज 25 जून को प्रात: 8 बजे तक 60.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है। गत वर्ष इसी अवधि में 8.6 मिलीमीटर वर्षा हुई थी।

अधीक्षक भू-अभिलेख नर्मदापुरम (Superintendent of Land Records Narmadapuram) ने बताया है कि 25 जून को प्रात: 8 बजे तक तहसील नर्मदापुरम (Narmadapuram) में 28.9 मिलीमीटर, माखननगर (Makhannagar) में 3, सोहागपुर (Sohagpur) में 7.6, बनखेड़ी (Bankhedi) 3.6, पचमढ़ी (Pachmarhi) में 63 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। वहीं जिले में स्थापित वर्षा मापी केन्द्र सिवनी मालवा (Sivanimalwa), इटारसी (Itarsi) , पिपरिया (Pipariya), एवं डोलरिया (Dolariya) तहसील में वर्षा नहीं हुई है। जिले की सामान्य औसत वर्षा 1370.5 मिलीमीटर है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!